Shoaib Akhtar blast on Babar Azam & Co. after Humiliating Series defeat vs England| Oneindia Sports

2021-07-14 8




A dejected Shoaib Akhtar called Pakistan cricket’s current situation ‘hopeless’ and demanded ‘serious’ introspection after the Babar Azam-led side lost the third and final ODI to England at Edgbaston in Birmingham to end up suffering a 3-0 whitewash. That a full-strength Pakistan side lost to an England team assembled in two days after their first-choice squad had to be isolated due to a virus outbreak, made matters worse.

लगातार दो वनडे मैचों में हार के बाद लगा कि Pakistan Team बढ़िया प्रदर्शन करेगी. ट्रैक पर लौट आएगी. लेकिन ऐसा न हुआ. शुरूआती के दो मैचों में बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए. तो आखिरी मैच में जब बल्लेबाजों ने बढ़िया प्रदर्शन किया तो गेंदबाजों ने बेड़ा गर्क कर दिया. और England की बी टीम ने Pakistan को क्लीन स्वीप किया. युवाओं से भरी England की टीम की अगुवाई Ben Stokes कर रहे थे. उन्होंने अपनी कप्तानी में England को पहली सीरीज जीत दिलाई. इसी के साथ इंग्लैंड ने वनडे में अपना वर्चस्व कायम रखा. मगर बाबर आजम एंड कम्पनी पर पूर्व दिग्गजों का गुस्सा फूट पड़ा है. सबसे ज्यादा Shoaib Akhtar ने पाकिस्तान टीम को खरीखोटी सुनाई है.

#ShoaibAkhtar #Pakistan #BabarAzam

Free Traffic Exchange